Budhni में उपचुनाव की हलचल, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जीतू पटवारी का जनसंपर्क

बुधनी विधानसभा के चुनावी मौसम में दीपावली का त्यौहार होने के बावजूद जनसंपर्क का सिलसिला जारी है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और वोटरों में ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते भेरूंदा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव का दौरा किया, जिसमें उन्होंने गांव के लोगों से संवाद करते हुए बीजेपी के लिए कई प्रश्न खड़े किए. वहीं प्रत्याशी राजकुमार पटेल के लिए वोट मांगने का काम किया।
बता दें कि, भेरूंदा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव का दौरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की वादा खिलाफी को जनता के सामने रखा. वहीं बीजेपी की तानाशाही को लगाम लगाने के लिए कांग्रेस के समर्थन में वोट करने को कहा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बुधनी विधानसभा के चुनावी मौसम में दीपावली का त्यौहार होने के बावजूद जनसंपर्क का सिलसिला जारी है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.