MP में हाथियों की मौत से हड़कंप, CM मोहन यादव ने बुलाई आपातकालीन बैठक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत से मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक बुलाकर अफसरों को उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे के भीतर 10 हाथियों के मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है। यहां एक ही झुंड के 13 में से 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की कई जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं। बढ़ी संख्या में हाथियों की मौत से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अफसर की इमरजेंसी मीटिंग लेकर घटना की जांच को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए।
सीएम आवास पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर मुख्यमंत्री ने अफसरों से चर्चा की। मीटिंग में अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल के साथ ही कई अफसर मौजूद रहे। मोहन यादव ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हाथियों के पेट में कोदू निकला है।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन इसी कोदू को हाथियों की मौत का जिम्मेदार मान रहा है। हालांकि जांच टीमें सभी एंगल से जांच में जुटी हैं। अभी भी हाथियों की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।