MP में गोवर्धन पूजा पर सियासत, CM मोहन यादव के नाम जीतू पटवारी ने भेजा पैगाम

मोहन सरकार के गोवर्धन पूजा के आयोजन पर सियासत गर्म हो चली है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम पत्र लिखा है, जीतू पटवारी ने गोसंरक्षण का मुद्दा उठाते हुए लिखा कि, गोवर्धन पूजा अच्छी बात है, लेकिन गोरक्षा के लिए भी कदम उठाने चाहिए।
मध्यप्रदेश में जन्माष्टमी, दशहरा और शस्त्र पूजन के बाद राज्य सरकार अब गोवर्धन पूजा का त्योहार भी मना रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार है जब गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे है। प्रदेश के सभी संभाग, जिले, तहसील व गांवों में गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए शासकीय कायक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है। कांग्रेस ने सीएम डॉ मोहन यादव के फैसले पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सड़कों पर घूम रही गायों की रक्षा की मांग की है।
इसी के साथ उन्होंने कहा है कि गोवर्धन पूजा करना अच्छी बात है लेकिन सरकार को गौ रक्षा की ओर भी कदम उठाने चाहिये। केवल फोटो वीडियो से काम नही चलेगा, गोसंरक्षण के लिए दीर्घकालिक निर्णय लेने होंगे।
कुल मिलाकर देखा जाए तो जीतू पटवारी ने इस खत में सीएम मोहन के ग्रह क्षेत्र उज्जैन के आसपास गोमताओं के हालातों का जिक्र कर प्रदेश सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है।