MP: त्यौहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू, बुधनी-विजयपुर उपचुनाव में उतरेंगे दिग्गज

मध्य प्रदेश में त्योहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू हो गया है। उपचुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज कल से अगले एक हफ्ते तक बुधनी और विजयपुर में धुआंधार प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत भाजपा के तमाम दिग्गज अगले हफ्ते दोनों विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेंगे।
13 नवंबर को मप्र की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। दीवाली के बाद अब इन दोनों सीटों पर बीजेपी के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे। दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मप्र सरकार के मंत्री और नेतागण केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विकास को लेकर प्रचार में उतरेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में त्योहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू हो गया है। उपचुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज कल से अगले एक हफ्ते तक बुधनी और विजयपुर में धुआंधार प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत भाजपा के तमाम दिग्गज अगले हफ्ते दोनों विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेंगे।