MP: विजयपुर उपचुनाव को लेकर डर, जीतू पटवारी का खास प्लान तैयार

MP: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने को डर है कि बीजेपी विजयपुर में प्रशासन और पैसे के सहारे चुनाव जीत सकती है , ऐसे में जीतू पटवारी ने विजयपुर में डेरा डालने की तैयारी कर ली है , जीतू पटवारी तीन दिनों तक विजयपुर में रहेंगे और बीजेपी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
विजयपुर उपचुनाव की लहार कांग्रेस के पक्ष में देखकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को आशंका है कि बीजेपी पैसा और प्रशासन के जरिये नतीजों को प्रभावित कर सकती है , पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव को लूटने की कोशिश करेगी , और ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए वे खुद तीन दिन तक यानि चुनाव तक विजयपुर में रहेंगे।
इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने एमपी में खाद के संकट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज और प्रदेश सकरार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त खाद किसानों को मिला होगा तो पिछली बार एक लाख आठ हजार से बीजेपी जीती थी, इस बार 1 लाख 9000 से चुनाव जीतना चाहिए।
जीतू पटवारी भोपाल में अपने निवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बेबाकी दिखाई।
 
				 
					



