MP: आदिवासी वोटर्स पर उमंग सिंघार की नजर, BJP पर लगाए कई आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर आदिवासियों के वोट खरीदने का आरोप लगाया है, सिंघार विजयपुर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पोहरी में उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
विजयपुर उपचुनाव में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोर्चा संभाल लिया है, आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए सिंघार लगातार विजयपुर पहुंच रहे है, इसी कड़ी में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों के वोट खरीदना चाहती है लेकिन लेकिन इस उप चुनाव में आदिवासियों का वोट बिकेगा नहीं.
दरअसल सिंघार विजयपुर जाते समय अल्पप्रवास पर पोहरी विधानसभा में रुके थे यहां पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी के नेतृत्व में उनका जोशीला स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार और उनकी घोषणाओं पर जमकर निशाना साधा।