एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
PM MODI ने छिंदवाड़ा को दी सौगात, क्या रहा खास, जानिए

PM नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा में श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअली लोकार्पण किया. इसे लेकर दशहरा मैदान पर आदिवासी समाज और वरिष्ठ अधिकारी नेता गण शामिल हुए।
आयोजन का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. साथ ही बादल भोई के परिवार का भी स्वागत किया. सांसद विवेक बंटी साहू ने आदिवासियों के बीच पहुंचकर ढोल भी बजाया. कार्यक्रम का समापन पीएम मोदी की अपील से हुआ. इस दौरान छिंदवाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा अमर अमर रहे के जयघोष लगाए गए.
कार्यक्रम के दौरान मेयर विक्रम अहाके, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी मनीष खत्री सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.