एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: इंडो-यूके लीडरशिप समिट-2024, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कही ये बात

मध्यप्रदेश (आरएनआई) डबल ट्री हिल्टन, लंदन में चल रहे इंडो यूके लीडरशिप समिट 2024 में विभिन्न देशों से आये अपने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट अतिथियों के समक्ष अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी है।
अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा देश व क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तृत रूप से विचार साझा किए है।
इस दौरान कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.दिवाकर सुकुल, ब्रिटेन के सांसद नवेंदु मिश्रा, पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।