MP विधानसभा में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, नल और टोटी लेकर पहुंचे विधायक

जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में नल और टोंटी लेकर किया अनोखा प्रदर्शन !! हर दिन कांग्रेस अलग अलग अंदाज में प्रदर्शसना कर रही है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के जल जीवन मिशन और नलजल योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए नल और टोंटी लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है, मोदी जी ने और सरकार ने कहा था कि हर घर में नल लगेंगे और पानी आएगा, लेकिन प्रदेश में ना नल लगे और ना ही पानी आया और जहां नल लगे भी हैं वहां सिर्फ हवा आती है पानी नहीं।
वही कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी विधायक भगवनदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस को सदन बाधित करने की बजाय सरकार के कामों पर भी ध्यान देना चाहिए।
गौरलतब है कि हर दिन कांग्रेस अलग अलग मुद्दों को लेकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर रही है , इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नल लेकर पहुंचे।