MP: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कड़क बोल, PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों में टोपी पहनते है और भारत में हिंदुत्व की बात करते है।
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने को लेकर बड़ा जुबानी हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा पीएम मोदी की कथनी और करनी में फर्क है। पीएम विदेशों में मस्जिदों में जाकर टोपी पहनते हैं और भारत में आकर हिंदुत्व की बात करते हैं।
बसपा प्रमुख मायावती के बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान पर दिग्विजय ने कहा, “बाबा साहेब किसी एक व्यक्ति की प्रॉपर्टी नहीं हैं। उन्होंने वंचित वर्ग और महिलाओं को आगे लाने का मार्ग प्रशस्त किया। वे सबके हैं और उनके विचार सभी के लिए हैं।”
इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने संघ और बीजेपी संघटन को लेकर भी तीखा हमला बोला है। दरअसल, दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने जमकर बेबाकी दिखाई.