MP: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी, मंच से कही दिल की बात

सागर की राजनीति ने इन दिनों राजधानी को ठंड में गर्म रखने का काम किया है, जहां बीते दिनों पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह और वर्तमान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच सब कुछ ठिक-ठाक चलता दिखाई नहीं दे रहा है, वहीं अब सागर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सीएम मोहन यादव के सामने ही नाराजगी दिखाते हुए बेबाक बयान दिया है.
सागर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी देखने मिली है, जहां पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच पर निगम आयुक्त से फ्लावर बुके लेने को इंकार कर दिया, और बुके सीएम को देने के लिए इशारा कर दिया.
इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, पोस्टरों में तस्वीर लगे न लगे लोगों के दिलों में बसा हूं.
दरअसल, सागर में गौरव दिवस का कार्यक्रम था, जिसमें शहर में लगे बैनर पोस्टर से बीजेपी के कई विधायकों के फोटो गायब थे, जिस बीच पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव का बयान आया और आनन-फानन में पोस्टरों को बदला गया था। वहीं अब इस पर भूपेंद्र सिंह की नाराजगी देखने मिल रही है.