Bhopal में कांग्रेस का अंबेडकर सम्मान मार्च, अमित शाह के इस्तीफे की मांग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शामिल होकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.
राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला, जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील समेत कई नेता इसमें शामिल हुए हैं।
भोपाल में सम्मान मार्च लिली टॉकीज चौराहे से शुरू होकर जिंसी चौराहा तक निकाला गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की, बीजेपी कभी भी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नहीं मानती है. आरएसएस ने 50 सालों तक अपने कार्यालय में देश का झंडा नहीं फहराया इससे साबित होता है कि, बीजेपी और आरएसएस दलित विरोधी पार्टी है.
मार्च में शामिल पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा, जिस तरह सदन के अंदर बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने का प्रयास किया गया है, भाजपा और आरएसएस का एजेंडा सामने आ गया है। इनका जो असली चेहरा है, वह अमित शाह के जरिए उजागर हुआ है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि शाह अपने पद से इस्तीफा दें और जनता से माफी मांगें।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शामिल होकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.