MP में PM ग्राम सड़क योजना पर मंथन, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया प्लान

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में शामिल हुए और एमपी के ग्रामीण विकास का प्लान सभी के साथ साझा किया.
मंथन कार्यक्रम में सड़कों को और बेहतर करने पर हुई चर्चा में बताया गया कि, अब तक छोटे गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है, 1377 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है. प्रदेश में कुल 20227 मार्गो पर 89612 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी पूर्ण होगी, और महोत्सव प्रारंभ होगा. सन् 2000 में प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू हुई थी. इसके प्रणेता अटल बिहारी वाजपेयी थे. हमारे मध्य प्रदेश में कामकाज के 25 साल पूरे हो गए हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में शामिल हुए और एमपी के ग्रामीण विकास का प्लान सभी के साथ साझा किया.