पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की यादें, एक फोन पर तुड़वा दिया था शिवराज का उपवास

देश दुनिया के तमाम दिग्गज लोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ अपने पुराने दिनों के किस्सों को याद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मनमोहन सिंह से जुड़ा एक संस्मरण याद किया है.
देश में आर्थिक उदारीकरण का चेहरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नहीं रहे. 92 साल के मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में गुरुवार की रात आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है. नेताओं से लेकर आम लोग तक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़ी अपनी यादें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनसे जुड़े किस्से याद किए जा रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मनमोहन सिंह से जुड़ा एक संस्मरण याद किया है । चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक सोशल मीडिया में लिखा, ”भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे. मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला. शिवराज ने लिखा.
डॉ. साहब ने सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्यों को हरसंभव सहयोग दिया. एक बार मैं मध्यप्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर उपवास पर बैठा तो यह उनका बड़प्पन था कि उन्होंने फोन पर तुरंत उपवास तोड़ने को कहा और समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.