MP में ई-गवर्नेंस की नई शुरुआत, CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ

नए साल में मोहन सरकार ने नया नवाचार किया है , मोहन सरकार में अब कागजों और फाइलों पर काम नहीं होगा , जी हाँ सीएम मोहन यादव ने ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ कर दिया है , जिसके बाद अब सरकार के काम ऑनलाइन होंगे , यानि सरकार ने डिजिटिलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ा दिए है।
नए साल का पहला दिन मध्यप्रदेश में सुशासन की पहल का साक्षी बना है। मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने ई-गवर्नेंस की नई शुरुआत की है। प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम लागू हुआ है। सीएम मोहन यादव ने ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ कर दिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कई जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए एमपी सरकार डिजिटिलाइजेशन के जरिए आगे बढ़ना चाहती है।
इसके बाद से मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय सहित सभी विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो गया। यानी कागजी नोटशीट फाइलें नहीं चलेंगी, उनकी बजाए ऑनलाइन फाइलें इधर से उधर जाएंगी।