MP: CM मोहन यादव ने दिव्यांगजनों को दिए तोहफे, ई-साईकिल का किया वितरण

CM मोहन यादव ने अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को निःशुल्क ई-साइकिल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, दिव्यांगजन वीर होते है, क्योकि वे मानव जीवन के साथ मिली चुनौतियों का सामना करते है।
राजधानी भोपाल में दिव्यांगजनों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब सीएम मोहन यादव ने अस्थिबाधित दिव्यांग जनों को निशुल्क e-साइकिल” वितरित की। संचालनालय , सामाजिक न्याय के सभागृह में दिव्यांग जनों को ई साइकिल वितरित की गई।
इस मौके पर मोहन यादव ने कहा कि दिव्यांग वीर होते है, क्योकि मानव जीवन के साथ में मिली चुनौतियों का सामना करते है, जो चुनौतियों का सामना करते है वो वीर होते। इस दौरान सीएम ने दिव्यांगजनों का हौंसला भी बढ़ाया।
BPCL और सामाजिक न्याय विभाग एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की सहभागिता से आयोजित हुए इस आयोजन में दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे।