Bhopal की सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, गश्त कर रहे प्रहरी ने देखा तो मचा हड़कंप

भोपाल सेंट्रल जेल में बुधवार एक चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। जेल में गश्त कर रहे प्रहरी ने ड्रोन देखा और वरिष्ठ अधिकारियों के सुपुर्द किया। 26 जनवरी से पहले इस तरह की घटना सामने आने से जाँच एजेंसियां अलर्ट हो गई।
राजधानी भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। 26 जनवरी से पहले इस सेंधमारी के बाद जेल विभाग के साथ खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है। फिलहाल, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। भोपाल केंद्रीय जेल में ब खंड के पास दो मंजिला बिल्डिंग बन रही है। जहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे कल बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक ड्रोन गिरा मिला था। यह जगह अंडा सेल से 200 मीटर की दूरी पर है।
बता दें कि, भोपाल सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल है। जहां, इस्लामिक संगठन PFI के कैदी समेत कई कुख्यात बंदी कैद हैं। इस जेल में 69 आतंकवादी बंद हैं। यह अक्टूबर 2016 में जेल ब्रेक की घटना भी हो चुकी है। सिमी के आठ खतरनाक आतंकी, प्रधान पहरी रमाकांत का गला रेत कर फरार हुए थे। हालांकि पुलिस ने जेल से 10 किलोमीटर दूर एनकाउंटर में मार गिराया था।