MP: शिवराज सिंह चौहान ने जीतू पटवारी को किया सरप्राइज, गरमा गई सियासत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह सुबह अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर पहुंचे तो सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ जीतू पटवारी के घर पहुंचे थे।
किसनों के मुद्दे को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगते है लेकिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ही जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुँच गए। जैसे ही ये खबर फैली तो मीडिया के कैमरे पटवारी के घर की तरफ मुड़ गए, शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी।
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों, कार्तिकेय और कुणाल, की जल्द ही शादी होने वाली है। इसी सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर जाकर उन्हें विवाह का निमंत्रण दिया।
शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे भी मौजूद थे। इसके बाद पटवारी खुद शिवराज को कार तक छोड़ने आए , अब इस मुलाकात के वीडियो वायरल हो रहे है , कहने वाले कह रहे है कि ये मुलाकात भले ही शादी के निमंत्रण को लेकर थी लेकिन क्या पटवारी ने किसानों को लेकर थोड़ा समय माँगा या नहीं।