MP: पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी का छलका दर्द, बोले- कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है

कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का दर्श छलका है। जीतू पटवारी ने खुद कहा है कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है, जिसे खत्म करना होगा नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे। जीतू पटवारी का या बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस हमेशा गुटबाजी को लेकर इंकार करती रही लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद ही स्वीकार स्वीकार किया है।भरी सभा में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 27 जनवरी को महू में होने वाली जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों को लेकर धार जिले के धरमपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में जीतू पटवारी ने कहा, कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। इस ग्रुपिज्म के कैंसर को खत्म करना होगा नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे।
पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूछा कि पटवारी बताएं कांग्रेस में ये गुटबाजी का कैंसर कौन है?- कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह जमकर चल रहा है। हम लगातार इन बातों को उठा रहे हैं लेकिन, कांग्रेस इनका खंडन करती रही। हम जीतू पटवारी से पूछते हैं कि आप गुटबाजी का कैंसर किसे मानते हैं? कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह को मानते हैं। किस नेता को मानते हैं ये स्पष्ट करें।
कुल मिलाकर देखा जाए तो जीतू पटवारी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसके बाद अब कांग्रेस एक बार फिर गुटबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई है.