MP: BJP विधायक ने कांग्रेस नेता को बताया अपना शुभचिंतक, शुरू हुई सियासत

BJP विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने खुले मंच से कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार को अपना शुभचिंतक बताया है , जिसके बाद जावद विधानसभा से लेकर भोपाल तक कांग्रेस के गलियारों में समंदर पटेल के खिलाफ भितरघात की कहानी फिर ताजा हो गई।
मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में एक जावद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वजह है , खुले मंच से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार को अपना शुभचिंतक बता रहे है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जावद विधानसभा में समंदर पटेल की हार के किस्से ताजे हो गए है। दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समंदर पटेल की बहुत काम वोटों से हार हुई थी, सियासी गलियारों में चर्चा थी कि समंदर की हार के पीछे सत्यनारायण पाटीदार की भितरघात खास वजह है, समय के साथ मामला ठंडा हो गया लेकिन बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने फिर से भितरघात की कहानी को ताजा कर दिया।
वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तक भी पहुँच गया है , कहने वाले तो ये भी कह रहे है कि मंच पर मौजूद सत्यनारायण पाटीदार की हंसी खुद ब खुद भितरघात की कहानी बया कर रही है।