MP में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा शुरू राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ

भोपाल के गोविंदपुरा में सिविल अस्पताल में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और कृष्णा गौर ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, कुष्ठ रोग को जड़ से ख़त्म करने के लिए व्यापक अभियान चल रहा है।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर आज भोपाल स्थित गोविंदपुरा में सिविल अस्पताल परिसर में आयोजित ‘कुष्ठ निवारण दिवस’ कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेडंरा शिवाजी पटेल और मंत्री कृष्णा गौर ने अंतःरोगी विभाग का लोकार्पण किया।
इस मौके पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने कुष्ठ रोग की रोकथाम, उपचार के लिए व्यापक उपायों को अपनाया है। यह सुखद है कि देश और प्रदेश में कुष्ठ रोग के नए मामलों में साल दर साल कमी आ रही है।
वही राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि, सिविल अस्पताल हताईखेड़ा गोविंदपुरा क्षेत्र में एक सौगात के रूप में स्थापित हुआ है।
30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा की शुरुआत हुई है जो कि 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पखवाड़े में स्वास्थ्य संस्थाओं में पीओडी शिविर, स्किन स्क्रीनिंग कैंप एवं कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।