Indore: बारिश में जल जमाव से निपटने की तैयारी, कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

बारिश के दौरान जब शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तब प्रशासन और नगर निगम जागृत होता है, लेकिन इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बार पहले से ही निगम के साथ राजस्व अमले को सक्रिय कर दिया है, सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में अधिकारियों को अभी से जल जमाव से निपटने के लिए कार्य योजना पर काम करने के निर्देश दिए।
विभागीय समन्वय के लिए प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक आहूत होती है। इस बैठक में कलेक्टर प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा कर अगले हफ्ते क्या कार्य किए जाने है इस पर चर्चा करते है, इस सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निगम और राजस्व की टीम को बारिश के दौरान होने वाले जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए अभी से कार्य योजना पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां हर वर्ष जल जमाव की स्थिति निर्मित होती है। नदी नालों की सफाई के अलावा अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई कलेक्टर ने विभाग द्वारा समीक्षा करने के बाद ऐसे विभाग जिम अधिक संख्या में प्रकरण लंबित है उन्हें अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए समय दिया है।
बैठक के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी जानकारी ली।