MP: घुटनों के बल बैठकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बांधा खिलाड़ी के जूते का फीता, देखने मिला सादगीभरा अंदाज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई जिसे देखकर आप उनकी सादगी के फैन हो जाएंगे।
ग्वालियर रियासत के महाराज का ऐसा अंदाज शायद ही आपने देखा होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया घुटने के बल बैठकर एक खिलाड़ी के जूते का धागा बांधने लगे। वहां मौजूद जिसने भी सिंधिया का यह अंदाज देखा वह हैरान रह गया। शायद ही किसी ने ऐसी कल्पना की हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इतने सरल हो सकते हैं।
दरअसल, गुना जिले में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे। यहां सिंधिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तो एक खिलाड़ी के तौर पर खेल के मैदान में भी उतरे। वही सिंधिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।