MP: बागेश्वर सरकार ने बताया कैंसर हॉस्पिटल का नाम, गरीब का होगा FREE इलाज

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री खुद कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रख रहे है, बागेश्वर सरकार ने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा।
23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने बागेश्वर धाम आ रहे है, भागेश्वर धाम के भक्त और प्रशासनिक अफसर भव्य तैयारी कर रहे है, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री खुद तैयारियों पर पैनी नजर रहे है.
एमपी न्यूज़ से खास चर्चा में बागेश्वर सरकार ने बताया कि, बागेश्वर धाम के पास बन रहे, इस अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा। यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलटी कैंसर हॉस्पिटल करीब 25 एकड़ ज़मीन पर बनेगा। बागेश्वर धाम में छठवां सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कन्याओं को आशीर्वाद देने आ रही है।
कुल मिलाकर सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने का जो सपना पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देखा था, अब वो धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। कैंसर अस्पताल का मकसद सेवा है। यहां गरीबों का फ्री में इलाज होगा। इसके लिए एक कमिटी होगी जो इनकी पात्रता की जांच करेगी। साथ ही वहां उनके रहने खाने की व्यवस्था भी होगी।