कौन बनेगा MP में BJP का नया BOSS?, सियासत इन नामों के आसपास

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव किसी सस्पेंसफुल थ्रिलर मूवी की तरह हो गया। एमपी बीजेपी का अगला बॉस कौन होगा ये कह पाना मुश्किल है , दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद एकबार फिर सूबे में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का किस्सा शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, अरविन्द भदोरिया, विधायक हेमंत खंडेलवाल और वर्त्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम तेजी से दौड़ रहे है।
बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जो ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. सियासी गलियारों की मानें तो वीडी शर्मा को कोई नई जिम्मेदारी देकर एमपी में वीडी शर्मा की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ऐसे में ब्राह्मण वर्ग से जो नाम रेस में हैं- उनमें पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, दूसरा नाम राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का, दरअसल एमपी में आदिवासी वोटर्स सूबे की सत्ता में बड़ी भूमिका रखते है , जिस तरह से कांग्रेस ने विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया उसकी काट के तौर पर सुमेर सिंह सोलंकी के नाम पर विचार किया जा रहा है, सुमेर सिंह सोलंकी संघ के करीबी नेता माने जाते है।
पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की चर्चा भी इस रेस में तेजी से चल रही है. क्योंकि भदौरिया को संगठन का आदमी माना जाता है, भदोरिया को संगठन का कुशल रणनीतिकार माना जाता है, वह कई बार पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं, वही वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पर भी चर्चा तेज है , वीडी शर्मा के कार्यकाल में बीजेपी ने प्रदेश में कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन और मध्यप्रदेश भाजपा देश में सबसे शक्तिशाली संगठन के रूप में उभरा है। प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों की रेस में बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल सबसे आगे हैं। हेमंत के नाम पर सीएम डॉ. मोहन यादव सहमत हैं। हेमंत के नाम पर संघ भी सहमत है।
मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन से जुड़े सूत्रों की मानें को दिल्ली आलाकमान ने कुछ बातें पहले से ही साफ कर दी हैं, जिनके आधार पर ही अगले प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके लिए सीएम मोहन यादव की पसंद का भी ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि सत्ता और सरकार के बीच तालमेल बनाए रखना सबसे अहम कड़ी होगी। कहा जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने भोपाल आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी के किन-किन विधायकों और नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा होगी, इसकी लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जा रही है।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि आखिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आलाकमान क्या प्रयोग करता है।