MP: दूल्हे के सामने से उड़ा ले गए दुल्हन, रिसेप्शन के दिन ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार

राजधानी भोपाल में हैरान करने वाला मामला सामना है. शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई ।दूल्हे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दूल्हे के सामने कार सवार बदमाश दुल्हन को कार में बैठकर फरार हो गए. एक दिन पहले ही लड़की की शादी हुई है और बुधवार रात को रिसेप्शन था, वह पार्लर से तैयार होकर दूल्हे के साथ मैरिज हॉल पहुंची थी. दुल्हन के कार से उतरते ही पीछे से आए कार सवार दुल्हन को लेकर भाग खड़े हुए. दूल्हा और उसके घर वालों ने पीछा किया.
दूल्हे आशीष रजक ने बताया कि “मंगलवार को मेरी शादी गंजबासौदा की रहने वाली रोशनी सोलंकी से हुई थी, बुधवार रात हमारा रिसेप्शन था. मैरिज हॉल पहुंचे तो कार रुकते ही पत्नी दाएं तरफ से उतरी उसके साथ मेरी बहन थी. तभी पीछे से कार तेजी से आई, उसमें से उतरे युवक ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले।
थाने पहुंचे दुल्हे की शिकायत पर पुलिस ने भोपाल से गंजबासौदा तक नाकेबंदी की, लेकिन देर रात तक दुल्हन का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. वहीं दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.