MP: राहुल और प्रियंका गांधी के कुंभ नहीं जाने पर सियासी संग्राम, BJP ने निशाना साधा

राहुल गांधी , प्रियंका गांधी के कुंभ नहीं जाने पर सियासत तेज हो गई है , कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा राहुल गांधी और नेहरू परिवार हिन्दू धर्म का पालन नहीं करते, विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल प्रियंका को चुनावी हिन्दू बताया है।
प्रयागराज महाकुम्भ ख़त्म हो गया है लेकिन अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ नहीं जाने पर मध्य्रपदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी ने अब बयानों की डुबकी मारना शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ सनातनियों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई…लेकिन राहुल गांधी और नेहरू परिवार नहीं पहुंचा…कोट के ऊपर जनेऊ पहनकर खुद हिन्दू कहते जरूर है, परंतु हिन्दू धर्म का पालन नहीं करते…राहुल गांधी महाकुंभ में इसीलिए नहीं गये क्योंकि उन्हें इटली से आदेश नहीं मिला..
वही सनातनी बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इससे साबित होता है ये तीनों राहुल गांधी , सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू है..अगर चुनाव होता तो ये जाते… अभी कोई चुनाव नहीं था इसलिए नहीं गए, केवल चुनाव के समय ही इन्हे धर्म याद आता है।
गौरतलब है कि कुंभ को लेकर कांग्रेस शुरू से ही बीजेपी के निशाने पर रही है , पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंगा और महाकुम्भ स्नान पर विवादित बयान दिया था और अब राहुल प्रियंका के कुंभ न जाने पर बीजेपी फिर हमलावर नजर आ रही है।