MP: कांग्रेस को मिला नया प्रभारी, फुलफॉर्म में जीतू पटवारी, कांग्रेस में होगी सर्जरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी हरीश चौधरी प्रभार संभालने के बाद एमपी कांग्रेस में बड़े बदलाव होने वाले है , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि जल्द ही जिले अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष बदले जाएंगे , प्रदेश प्रभारी और पटवारी इसे लेकर बड़ी रणनीति तैयार कर रहे है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी हरीश चौधरी प्रभार संभालने के बाद अब फुलफॉर्म में है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हरीश चौधरी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमे तीन संभाग के जिलों के अध्यक्ष और प्रभारियों को तलब किया। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
पटवारी ने एमपी कांग्रेस में बदलाव की नजर से इस बैठक को अहम् बताते हुए कहा कि जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को बदला जाना है , जो 3 साल से ज्यादा समय से जमे हुए है उन्हें हटाया जाएगा। बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ नए प्रदेश प्रभारी जल्द ही पूरे प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं। दोनों एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए लगातार दौरे करेंगे और संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटेंगे।