MP: मोहन कैबिनेट ने कई अहम फैसलों को दी मंजूरी, क्या रहा खास, जानिए

मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दी है। प्रदेश में 15 मार्च से 2600 रूपये प्रति क्विंटल गेंहू ख़रीदे जाएंगे, वही प्रदेश में अब कोई भी शासकीय विभाग प्लानिंग एरिया के बाहर भी प्रोजेक्ट तैयार कर सकेगा और राज्य सरकार को प्रस्ताव देगा। सरकार ने दूसरे अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी है।
नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए सतत फॉलो-अप करने और विभाग प्रमुखों के साथ रिव्यू करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव हर हफ्ते रिव्यू करेंगे और मुख्य सचिव को इसकी रिपोर्ट देंगे।
गेंहू खरीदी को लेकर उन्होंने ने कहा कि, इस बार सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर गेहूं की खरीदी करने जा रही है. 15 मार्च से मध्य प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों पर गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। वहीं धान पर इस बार 4000 रुपए धान के लिए प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा, जिसका फायदा सभी किसानों को होगा.
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया प्रदेश में अब कोई भी शासकीय विभाग प्लानिंग एरिया के बाहर भी प्रोजेक्ट तैयार कर सकेगा और राज्य सरकार को प्रस्ताव देगा, जिसे सरकार परमिशन देगी। ऐसे प्रोजेक्ट की कम से कम लागत 500 करोड़ रुपए होनी चाहिए। मोहन सरकार ने नगर और ग्राम निवेश से संबंधित विधेयक को भी मंजूरी दे दी है, जिसे विधानसभा में लाया जाएगा।
इसके साथ, ही महाकाल मंदिर में 488 होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती के लिए भी कैबिनेट ने सहमति दी है। इसके अलावा, दूसरे अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी गई है, जिसे विधानसभा में पेश किया जाएगा।