स्पेन में दिखा ज्योतिरादित्य सिंधिया का जादू, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया भारत का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पिन की राजधानी बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सिंधिया ने भारत की तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। साथ ही दुनिया भर के टेक लीडर्स और इनोवेटर्स को अपने स्टाइलिश अंदाज और फायरब्रांड स्पीच से इम्प्रेस भी किया।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2025’ में शिरकत कर भारत का नेतृत्व किया। सिंधिया ने स्पेन के बार्सिलोना में ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2025’ में कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दशक में भारत का ध्यान विशेष विकास से समावेशी विकास पर केंद्रित हो गया! उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा करने में आधार और भारतनेट की सफलता पर प्रकाश डाला।
सिंधिया ने दुनिया भर के टेक लीडर्स और इनोवेटर्स से मुलाकात की। इस दौरान भारत और अन्य देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, साइबर सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण में भारत सबसे आगे।
सिंधिया ने कहा कि इनोवेशन, इन्क्लूसिविटी, सस्टेनेबिलिटी और ट्रस्ट भारत के मार्गदर्शक सिद्धांतों का मूल हैं। सिंधिया ने जिस एनर्जी के साथ भारत की बात मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रखी वहां मौजूद दुनिया के टॉप टेक लीडर्स और इनोवेटर्स उनके कायल हो गए।