भारत के दिल MP में बसता है ‘मिनी ब्राजील’, PM मोदी ने बताई खास बात

देश के दिल मध्य प्रदेश में मिनी ब्राज़ील बसता है। जी हां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी के शहडोल जिले के एक छोटे से गांव को मिनी ब्राज़ील बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत में खेलों के प्रति लगाव और बढ़ती लोकप्रियता पर बात की। पीएम ने मध्य प्रदेश के एक जिले का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने करीब 80 से 100 बच्चों और युवाओं को स्पोर्ट्स कपड़ों में देखा। जब उन्होंने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं, तो बच्चों ने जवाब दिया- ‘मिनी ब्राजील’ से हैं।
बता दें कि, जुलाई 2023 को प्रसारित हुए मन की बात के 103वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले के बैगा आदिवासी बहुल गांव विचारपुर को लेकर कहा था- यह फुटबॉल के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है। इसे मिनी ब्राजील के नाम से भी जाना जाता है।



