एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: कुंभकरण बनकर सड़क पर लेटे कांग्रेस विधायक, विधानसभा के बाहर अनोखा प्रदर्शन

मैं सरकार हूँ , मैं कुछ भी घोटाले कर सकता हूँ,  मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है। गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन कांग्रेस विधायक कुंभकरण बन गए और उमंग सिंघार सहित तमाम विधायकों ने पुंगी बजाकर कुंभकरण रुपी सरकार को जगाने का प्रयास किया.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस प्रदर्शन का नया तरीका लेकर आई है. मध्य प्रदेश की सड़कों पर कांग्रेस के विधायक रावण के भाई ‘कुंभकरण’ बनकर उतरे हैं, जो अपनी गहरी नींद के लिए जाना जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विधायक कुंभकरण बने सड़क पर सो रहे हैं. उनकी आंखों पर पट्टी है. आसपास बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता चारों ओर से घेरकर पुंगी बजा बजाकर उन्हें जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुंभकरण के कान पर जू नहीं रेंग रही. आखिरकार कुंभकरण जगता है और उमंग सिंघार कहते है – उठो सरकार , अत्याचार और घोटाले हो रहे आप सो रहे है। 

प्रदर्शन को लेकर उमंग सिंहार ने कहा, “सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मध्य प्रदेश में परिवहन, नर्सिंग, पटवारी परीक्षा घोटाले जैसे कई घोटाले हो चुके हैं. संविदा शिक्षकों को नौकरी नहीं मिल रही है. शिक्षाकर्मी परेशान है, किसान परेशान है. ऐसा लगता है कि एमपी सरकार घोटाले का इलाज नहीं करना चाहती, न बड़े मगरमच्छों को पकड़ना चाहती है. विपक्ष का काम है सरकार को जगाना. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, इसलिए हमने उन्हें जगाने का प्रयास किया है। 

कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर मोहन सरकार के मंत्रियों ने जुबानी हमला बोला है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा सरकार कुंभकरणीय नींद में नहीं सो रही है विपक्ष के लोग कुंभकरणीय नींद में सो रहे हैं..

वही इस प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है जिसे कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता शेयर कर रहे है । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button