MP: ग्वालियर दौरे पर आए जयवर्धन सिंह, BJP सरकार पर निशाना साधा

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ग्वालियर दौरे पर आए, जहां इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, वर्तमान सरकार मजदूरों का शोषण करने में जुटी हुई है। मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है. ठेकेदार मुनाफा कमा रहे हैं. 20 साल में भाजपा के राज में हमारे प्रदेश में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है. हमको एक-एक ऐसे नौजवान की हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी, जो आउटसोर्स पर काम कर रहा है.
वही बीजेपी के मंत्री द्वारा रेत माफिया को पेट माफिया कहे जाने पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि, मंत्री के परिचित के लोग अवैध उत्खनन करते पकड़े गए है. इसीलिए संभवत उन्होंने उन्हें पेट माफिया कहा है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ग्वालियर दौरे पर आए, जहां इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.