MP: मैं शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री कैसे बना?, CM मोहन यादव ने इंदौर में खोला राज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, मैं शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री कैसे बना, सीएम मोहन ने इंदौर में ये राज खोला, दरअसल, मोहन यादव एयरपोर्ट पर नई शिक्षा निति को लेकर सोनिया गाँधी पर जवाबी हमला बोल रहे थे इसी दौरान मोहन ने सीएम बनने का राज भी बता दिया।
2023 में जब बीजेपी ने मध्यप्रदेश के तमाम बड़े नेताओं को दरकिनार करते हुए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया तो हर कोई चौंक गया, सियासी पंडित अपने अपने हिसाब से अनुमान लगे, लेकिन अब खुद सीएम मोहन यादव ने इस राज को खोला है , मोहन यादव ने इंदौर में बताया कि वे नई शिक्षा नीति के आधार पर मुख्यमंत्री बने है।
दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर मोहन यादव नई शिक्षा नीति को लेकर सोनिया गाँधी के आरोपों पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का जब प्रारूप आया उस समय में शिक्षा मंत्री था, मुझे गर्व है की सबसे पहले हमने हमारे राज्य में सबसे पहले लागु किया, जिसके आधार पर हमारी सरकार में मैं मुख्यमंत्री बना। सोनिया गांधी के सीमित ज्ञान का यह दुष्परिणाम है। कांग्रेस ने शिक्षा का मजाक बनाकर रखा था।
आपको बता दे कि साल 2020 में जब लोकसभा में मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को लागु किया तो मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य था जिसने सबसे पहले प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागु किया था , उस दौरान मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे, और एमपी में नई शिक्षा नीति लागु करने का क्रेडिट भी मोहन यादव को जाता है। मोहन यादव की इस उपलब्धि को मोदी सरकार ने बखूबी देखा था, शायद यही वजह है कि नई शिक्षा नीति और प्रदेश के विकास को रफ़्तार देने के लिए मोहन यादव को सूबे का मुखिया बनाया।