MP: नए शैक्षणिक सत्र में चलती रहेगी लैपटॉप और स्कूटी योजना, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया सरकार का प्लान

मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों के लिए शुरू लैपटॉप और स्कूटी योजना वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी जारी रहेगी. इसकी घोषणा मंगलवार को स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने की. राजधानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि मेधावी छात्रों को हम लैपटॉप देते रहेंगे. हमने इस वर्ष भी 8000 स्कूटी बांटी है. ये महत्वाकांक्षी योजनाएं आगामी वर्षों में भी चलती रहेगी.
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश में शिक्षा सुधारों को लेकर अहम घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें 8 लाख से अधिक छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया “आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 को लांच किया है. इससे स्कूलों में होने वाली गतिविधियों, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ अन्य क्रियाकलापों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
मंत्री राव उदय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि मेधावी छात्रों को हम लैपटॉप देते रहेंगे. हमने इस वर्ष भी 8000 स्कूटी बांटी है. ये महत्वाकांक्षी योजनाएं आगामी वर्षों में भी चलती रहेगी.
उन्होंने कहा, “अभी हाल में ही आठवीं और पांचवी कक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. यह सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षकों और बच्चों का समर्पण है. हम दोनों विधाओं पर प्राइवेट संस्थानों से पीछे नहीं है. मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों में अच्छे परिणाम परिणाम दिए.”
इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की साथ ही बच्चों का ड्रॉपआउट रेट कम करने का प्लान भी साझा किया।