MP: बाबा बागेश्वर का बदल गया मन, दिव्य दरबार को लेकर सुना दिया बड़ा फैसला

छतरपुर में बागेश्वर धाम में लगने वाला दिव्य दरबार अब दोपहर की जगह शाम के समय लगेगा। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, गर्मियों को देखते हुए दरबार के समय में बदलाव किया गया है। जिससे गर्मी में किसी को परेशानी न हो।
बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, इन दिनों छतरपुर जिले में अच्छी खासी गर्मी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं ऐसी गर्मी में बागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग चिलचिलाती धूप में बागेश्वर सरकार की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगने के समय में फेरबदल किया है.
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा कर मेरठ से वापस धाम लौटे हैं. सबसे पहले उन्होंने भक्तों का हाल जाना और उन्हें दर्शन और आशीर्वाद दिया. इसके बाद भक्तों से बात करते हुए उन्होंने बागेश्वर धाम पर लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर एक फैसला सुनाया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ” इन दिनों चिलचिलाती धूप हो रही है, जिससे भक्तों को बहुत परेशानी हो रही है. ऐसे में भक्तों के हाथ-पैर जल रहे हैं. उन्हें बहुत कष्ट हो रहे हैं और कष्ट देना पाप है.”
कुल मिलाकर बागेश्वर धाम के भक्तों के लिए अब दरबार का समय बदल गया है, गुरूजी धीरेन्द्र शास्त्री दिन की बजाय शाम के समय लोगों की अर्जी सुनेंगे।