MP: पत्नी प्रियदर्शनी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का फैशन शो पर जलवा, रैंप वॉक किया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का हाथ थामकर जब फैशन शो के रैंप पर उतरे तो बॉलीवुड की तमाम हस्तियों की नजर प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य पर टिक गई, महाराज और महारानी के ग्लैमर लुक ने हर किसी को कायल कर दिया।
अपनी सक्रियता, आकर्षक व्यक्तित्व और खास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर एक नए अवतार में नजर आए। इस बार उनका नया रूप फैशन और कला के रैम्प पर पत्नी प्रियदर्शनी के साथ नजर आया।
सिंधिया जब पत्नी प्रियदर्शनी का हाथ थामकर रैंप वॉक करने उतरे तो वहां मौजूद बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों की नजर इस लव कपल के ग्लैमर लुक पर टिक गई। मंगलवार को केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई के “गेटवे ऑफ इंडिया” पर एक फैशन शो का आयोजन किया गया जहां फिल्म जगत से लेकर सरकार और समाज से जुड़ी हस्तियां नजर आई।
मंत्री सिंधिया के प्रयासों से मध्य प्रदेश की सुंदर चंदेरी कपड़े का भी प्रदर्शन शो में किया गया। फैशन शो में केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और बेटे महाआर्यमान सिंधिया के साथ पहुंचे। इस शो ने ना सिर्फ फैशन के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा, बल्कि भारतीय कला और संस्कृति का भी प्रसार किया।