MP: वक़्फ़ बिल को लेकर BJP सांसद अलोक शर्मा का बड़ा बयान, बोले- जिन्होंने कब्जा किए अब जेल जाएंगे

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद देशभर में इसकी ही चर्चा है। वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर समर्थन और विरोध में नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल सासंद ने बड़ा बयान दिया है। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि- वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले सेंट्रल जेल जाएंगे।
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों पर आए नए बिल को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आलोक शर्मा ने कहा कि, वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हो चुका है। बहुत जल्द राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है। वक्फ संशोधन बिल का कुछ लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कतिपय नेताओं के नाम उजागर होने वाले हैं। उन्हें दिक्कत हो रही है। लीड करने वाले नेता विरोध कर रहे हैं।
सांसद शर्मा ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है, या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा। जिन्होंने भी इंक्रोचमेंट किया है, वे सब जेल जाएंगे।
खुद को भोपाल का बेटा बताते हुए शर्मा ने कहा कि वह मुस्लिम समाज के नौजवानों, माताओं-बहनों की शिकायतों को सुनते हैं। कुल मिलाकर सांसद अलोक शर्मा के इस बयान से सियासत गरमा गई।