MP: शिवराज की बहू ने किया राजनीति में आने का ऐलान, भाषण से सियासत में एंट्री

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत बंसल चौहान की सियासी इंट्री देखने को मिली है। अमानत ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर अपने पहले राजनीतिक भाषण से सियासत में आने का ऐलान करते हुए कहा कि वे अपने ससुर जी तरह जनता की सेवा करना चाहती है। मै कार्तिकेय की पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि आपकी बेटी की तरह आपसे मिलूंगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की राजनीति विरासत कौन संभालेगा? बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव से यह सवाल उठ रहा है। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं। जबकि छोटे बेटे की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसी बीच उनके परिवार के एक और सदस्य के राजनीति में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर यह नजारा देखने को मिला।
अमानत बंसल चौहान के सियासत में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में अमानत बंसल चौहान भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने भविष्य में इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का भरोसा भी दिया।
अपने भाषण के दौरान अमानत बंसल चौहान ने कहा कि क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। अमानत ने इस दौरान कहा कि मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हूं।
शिवराज सिंह चौहान की बहू के इस बयान के बाद सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। अमानत का ये पहला राजनीतिक भाषण था और पहले भाषण में ही अमानत ने राजनीति में आने के संकेत दे दिए है।