MP की सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया सनसनी, बोले- टाइगर अभी ज़िंदा है !

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हुंकार भरते हुए कहा कि टाइगर अभी ज़िंदा है तो सियासत में फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। शिवपुर में सिंधिया जमकर दहाड़े और कहा कि अन्नदाता का कोटवार डंडा लेकर खड़ा है। सिंधिया के इन बयानों ने सियासत में सनसनी मचा दी है।
एमपी की सियासत में समय समय पर टाइगर ज़िंदा है वाला बयान सुर्ख़ियों में रहता है , एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी डायलॉग को दोहरया और कार पर चढ़कर कह दिया – टाइगर अभी ज़िंदा है।
सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर 8 अप्रैल रात 8:00 बजे शिवपुरी पहुंचे थे. सिंधिया के स्वागत में शिवपुरी को दुल्हन की तरह सजाया गया। वही समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उनकी एक झलक के लिए उमड़ आया। शिवपुरी को टाइगर सफारी और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के बाद केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी पहुंचे और उन्होंने जनता से कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। वही उन्होंने कहा कि जहाँ किसान परेशान है वहां कोटवार डंडा लेकर खड़ा है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जनता के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा के विकास की यह ट्रिपल इंजन सरकार जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अशोकनगर दौरे से पहले सिंधिया के इस बयान और शक्ति प्रदर्शन से सियासत में कई तरह की चर्चाएं तेज है।