MP: हनुमान शरण में दिग्विजय सिंह, MLA उषा ठाकुर ने घेरा

हनुमान जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए , इस दौरान दिग्विजय ने जय जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए गद्दार वाले पोस्टर पोस्टर पर कहा गद्दारों को पहचानों , वही दूसरी तरफ बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने दिग्विजय पर जुबानी हमला बोला।
मध्यप्रदेश में बीते शुक्रवार को कई जगहों पर वक्फ कानून में बदलाव के मुद्दे को राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने पुलिस से मांग की कि वह यह पोस्टर लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। वहीं, अब इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, ‘गद्दारों को पहचानों..
वही दिग्विजय के गद्दार वाले पोस्टर पर बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को टारगेट इसलिए किया कि वे कांग्रेस के जिम्मेदार व्यक्ति है कोई बात की जाएगी मुखिया से ही की जाएगी। दिग्विजय जैसे पढ़े लिखे लोग कानून के जानकर, वक़्फ़ बिल को बिना पढ़े ही उसका विरोध कर रहे है ये दुःख की बात है।
दरअसल दिग्विजय सिंह हनुमान जयंती के मौके पर भोपाल में हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामना देते हुए जय जय श्री राम का जयकारा लगाया।
कुल मिलाकर वक़्फ़ को लेकर दिग्विजय के विरोध से सूबे की सियासत गर्म है , ऐसे में दिग्विजय ने भी अपनी प्रतिक्रिया देकर बीजेपी को कड़ा जवाब दिया है ।