MP: रूह अफजा शरबत से सियासत गर्म, बाबा रामदेव के बयान के बाद दिग्विजय सिंह की एंट्री

रूह अफजा शरबत विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है, दिग्विजय सिंह ने कहा की, अब ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी मुस्लमान की दूकान से सामान नहीं ख़रीदे, वही दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान ने रूह अफजा को चर्चा में ला दिया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, “एक कंपनी है जो आपको शरबत देती है, लेकिन उसकी कमाई का इस्तेमाल मदरसे और मस्जिद बनाने में होता है. अगर आप वह शरबत पीते हैं, तो मदरसे और मस्जिद बनेंगे. बाबा रामदेव के इस बयान से एमपी की सियासत गरमा गई और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई। दिग्विजय ने कहा, अब ऐसा करने का प्रयास किया जा रहा की कोई मुसलमान की दुकान से सामान नहीं खरीदे। बाबा रामदेव पूरी तरह से व्यापारी बाबा है उनके प्रोडक्ट सेना और नेपाल ने भी रिजेक्ट कर दिए है।
दिग्विजय ने कहा, बाबा रामदेव कह रहे है रूह अफ़ज़ा मत पीजिये.. उनके द्वारा बनाया हुआ गुलाब शरबत पीजिये.. जिससे गुरुकुल का निर्माण हो सके है.. ठग रामदेव ने तो मंत्रियो को भी नहीं छोडा था.. बिना किसी स्टैंडर्ड प्रोसीजर का पालन किये कोरोना के समय कोरोनिल दवा लांच कर दी.
कुल मिलाकर भीषण गर्मी में हर कोई ठंडाई का जुगाड़ कर रहा है , ऐसे में बाबा रामदेव ने रूह अफजा पर टिप्पणी कर देश और प्रदेश की सियासत गर्माहट को और बढ़ा दिया है।