एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मंदसौर में दिव्य चमत्कारिक बृहस्पति महासोमयज्ञ, CM मोहन यादव हुए शामिल

झमाझम बारिश को लेकर मंदसौर में 17 सालों के बाद महासोम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए , इस दौरान सीएम मोहन यादव ने महायज्ञ में आहुति देकर इंद्र देवता को मनाया और कहा कि अब पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को बेहतर तरीके से समझ रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को मंदसौर जिले के अल्प प्रवास पर पहुंचे. उन्होंने यहां आयोजित सोम महायज्ञ में शिरकत करते हुए आहुतियां दीं. सीएम ने पंडितों द्वारा मंत्रोच्चर के बीच हवन कुंड में आहुतिया देकर प्रदेश की खुशहाली और अच्छी बारिश के लिए कामना भी। 

आपको बता दें कि, मंदसौर में अच्छी बरसात की कामना और देश की खुशिहाली के लिए धर्मगुरु गोकुलोत्सव जी महाराज के आह्वान पर सोम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. मंदसौर में 17 सालों के बाद महासोम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ में 1700 से अधिक जोड़े आहुति दे रहे है । पुष्टिमार्गीय विधि से होने वाले यज्ञ में तेलंगाना से 30 आचार्यों को आमंत्रित किया गया है।

जानकारी के अनुसार अनुष्ठान का आयोजन 18 अप्रैल तक कालाखेत परिसर में हो रहा है। जिसके लिए मालवा प्रांत के सभी साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। यज्ञ पुष्टिमार्गीय विधि से किया जाएगा, जिसके लिए राजस्थान की पथमेड़ा गोशाला से 40 डिब्बे शुद्ध गाय का घी और 4.5 क्विंटल साकल्य मंगाया गया है।

यज्ञ पुष्टिमार्गीय विधि से किया जाएगा, जबकि 2008 में हुआ पिछला सोमयज्ञ स्मार्त विधि से हुआ था। सोमयज्ञ विश्व कल्याण, पर्यावरण शुद्धि और वैदिक संस्कृति की रक्षा के लिए किया जाता है। यह प्राचीन वैदिक परंपरा का अनुष्ठान है। माना जाता है कि एक सोमयज्ञ से एक हजार अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button