एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP की लेडी IAS ऑफिसर की केंद्र में धमक, PM मोदी ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को देश के सबसे बड़े प्रशासनिक पुरस्कारों में से एक “प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया। नेहा मीना को एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत उनके असाधारण प्रशासनिक कामों के लिए ये सम्मान मिला। 

अगर इंसान के मंसूबे ऊंचे हों और लगन बरकरार रहे तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे आगे पढ़ने से नहीं रोक सकती. आईएएस नेहा मीणा की कहानी भी कुछ ऐसी है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर झाबुआ कलेक्टर के रूप में बड़ा बदलाव लेकर आई है। झाबुआ जिले के पिछड़े आदिवासी गाँवो में नेहा मीना के असाधारण प्रशानिक कार्यों को प्रधानमंत्री नरेडंरा मोदी ने भी सराहा। 

2014 बैच की आईएएस अधिकारी और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर IAS नेहा मीणा को एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है।  पीएम नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस समारोह नेहा मीना को ये अवार्ड दिया। 

आईएएस नेहा मीना को पहले भी उनकी प्रशासनिक कामों के लिए सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू से बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें नदी संरक्षण पहल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से वेस्ट मैनेजमेंट अवॉर्ड 2020 और चोरल नदी के पुनरुद्धार के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा नीमच के पूर्व एडिशनल कलेक्टर के रूप में उन्हें भूमि अभिलेखों के आधुनिकीकरण और गांव के नक्शे और अभिलेखागार को डिजिटल बनाने में उनके योगदान के लिए 18 जुलाई 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लैंड इक्वल प्लेटिनम अवॉर्ड मिल चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button