MP: बुधनी के भेरूंदा में लापरवाह सिस्टम की पोल खुली, भीषण आग, फायर ब्रिगेड खराब

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी में लाचार प्रशासन और बेहाल व्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला , जिस बुधनी के सबसे प्रमुख नगर भैरूंदा में दुकानों में भीषण आग लग जाती है, और सिस्टम की लाचारी देखिये ये कि फायर ब्रिगेड ख़राब मिलती है। जिससे लाखों का नुकसान हो जाता है
भैरुंदा में शनिवार की रात को आग का तांडव देखने को मिला, आग इतनी भयानक दी की देखते देखते तीन दुकानो को अपनी जद मे ले लिया। इस दौरान नगर परिषद भैरुंदा की लचर व्यवस्था भी देखने को मिली, जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश भी देखा गया। इसी दौरान स्थानीय प्रशासन को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन, बीजेपी नेताओं , व्यापारियों ने जन सहयोग से पीड़ितों को मदद मुहैया कराई।
वही इस आगजनी की घटना के बाद रविवार सुबह विधायक रमाकांत भार्गव भी भैरुंदा पहुंचे, जहां उन्हे व्यापारीयो से चर्चा कर हर सम्भव मदद का आश्वान दिया।
वही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव से मुलाकात कर इस आगजनी मे हुए नुकसान की भरपाई को लेकर बात की, और कहा कि पूर्व मे तिलाड़िया व अन्य ग्राम मे किसान के खेत मे लगी आग से हुए नुकसान को भी इस घटना मे शामिल कर, मुआवजा दिया जाए। वही कांग्रेस द्वारा कहा गया, कि पांच दिवस मे प्रशासन द्वारा दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की गई, तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
कुल मिलाकर इस आगजनी की घटना ने नगर परिषद् और प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।