MP: ग्वालियर में बनेगा देश का पहला टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, नई पहचान मिलेगी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देश का पहला टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन बनेगा, जहाँ सिम कार्ड, मोबाइल डिवाइसेस, एसेसरीज, सहित अनेक मोबाइल उपकरण बनेंगे। मोहन सरकार ने इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार को भेज दी है, सीएम मोहन यादव इसे लेकर बेहद गंभीर नजर रहे है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर को जल्द ही देश के टेलीकॉम मानचित्र पर बड़ी पहचान मिलने वाली है। सरकार ने यहां 350 एकड़ भूमि पर टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया है। इस जोन में सिम कार्ड, मोबाइल डिवाइसेस, एसेसरीज, एंटीना, ऑप्टिकल्स, वाई-फाई, टेलीकॉम चिप्स सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। इस जोन में 6G टेक्नोलॉजी के अनुसंधान और विकास पर भी काम किया जाएगा। इससे मध्यप्रदेश भविष्य की संचार क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा सकेगा। सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इसे लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कैबिनेट बैठक में ग्वालियर में टेलीकॉम मेन्युफेक्चरिंग जोन बनाने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को अपनी सहमति भेजी है। केन्द्र की सहमति के बाद 12 हजार करोड़ के निवेश होंगे और 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन करीब 350 एकड़ जमीन पर बनेगा। कुल मिलकर टेलीकॉम मेन्युफेक्चरिंग जोन मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगा और युवाओ को रोजगार भी मिलेगा।