MP में गर्मी का सितम, इन 11 जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम और देखने को मिलेगा, मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जगहों पर बारिश की सम्भावना भी जताई है।
मध्यप्रदेश में इस समय मौसम काफी बदलावों के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों में तापमान 41 से 45 डिग्री तक दर्ज किए जाने की सभावना है। प्रदेश के खजुराहो में सबसे ज्यादा 44 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है। मौसम केंद्र की ओर से 26 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच बाकी जिलों में गर्मी और लू का भी सामना करना पड़ेगा।
मौसम केंद्र ने एमपी के 11 शहरों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन ने कहा हैं कि कई जिलों में तापमान की सख्त स्थिति बनी हुई है। विशेष रूप से रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जैसे इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच चुका है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, अगले चार दिन तक प्रदेश में कहीं तेज लू का असर रहेगा तो कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा।
बता दे कि प्रदेश में गुरुवार को तेज गर्मी रही। भोपाल समेत कई शहरों में दिन इतने गर्म रहे कि सड़कों का डामर तक पिघल गया। छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव सबसे ज्यादा गर्मी वाले टॉप-2 शहर रहे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।