MP: लव जिहाद पर जमकर बरसे सांसद आलोक शर्मा, बयान ने मचाई सनसनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लव जिहाद के मामले में सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. लव जिहाद पर सांसद जमकर बरसे और कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है.
राजधानी भोपाल में इन दिनों लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है। हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे पर बोलते नजर आ रहे हैं। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में लव जिहाद पर जमकर बरसे। सांसद शर्मा ने कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए। शर्मा ने कहा कि मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है। वहीं उन्होंने कहा लव जिहाद करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा।
आलोक शर्मा ने कहा कि, पुराने भोपाल में हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है। इसके साथ ही सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से करने की मांग आलोक शर्मा ने की। सांसद ने बताया कि 5 जून को हिंदू समागम है, जिसमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री शिरकत करेंगे। अभी भी वक्त है हिन्दुओं संभल जाओ.
बता दें कि राजधानी के गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने ब्राह्मण समाज का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के सभी संगठन शामिल हुए थे. सांसद अलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल में लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , ब्राह्मण समाज ने लव जिहास से निपटने का संकल्प लिया है।
भोपाल सांसद का ये बयान अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है। हिन्दू संगठन उनके बयान को काफी तेजी से वायरल कर रहे है।