MP: सामूहिक विवाह सम्मेलन में CM मोहन यादव, 70 से ज्यादा नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

उज्जैन में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्राम दाऊखेड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर 70 नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक सुधार का महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह उद्बोधन दाउदखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिया।
अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले दाऊखेड़ी के सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने 70 जोड़ो को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सीएम ने कहा, बिना मुहूर्त का शुभ मुहूर्त, सभी मुहूर्तों में माना गया है, तो वह अक्षय तृतीया का है। हमारी सरकार नए जोड़े को 55 हजार रुपए दे रही है। सामूहिक विवाह में फिजूलखर्ची रुकती है और एक बार में सारा समाज इस आनंद में शामिल होता है। मैं सभी को बधाई देता हूं।
पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, देश के दुश्मनों के लिए पीएम ने सेना को खुली छूट दे रखी है। पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व में देश को साधन-संपन्न बनाकर आगे बढ़ाया गया है। विश्व की सबसे सक्षम सेनाओं में भारत खड़ा हुआ है। भारत देश दुनिया की पांच महाशक्तियों में शामिल है, और अपनी सीमा व नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देश प्रदेश वासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री महाकाल महालोक कॉरिडोर की सौगात के बाद से उज्जैन ने विकास के नित नए आयाम स्थापित किए हैं। उज्जैन को धर्म और धार्मिक पर्यटन का मुख्य केन्द्र बनाया जा रहा है।