MP: चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर हमलावर हुई BJP, मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा

कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पाहगाम हमले को लेकर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए तो मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की कांग्रेस और उसके नेता सेना का मनोबल तोड़कर एक अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हो रहे हैं। ये देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश का माहौल है और सरकार की संभावित कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. चन्नी ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक कहीं दिखी नहीं, किसी को पता नहीं चला.” इसके बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है. पूर्व सीएम चन्नी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस हर समय पाकिस्तान परस्ती की बात करती है. कांग्रेस और उसके नेता सेना का मनोबल तोड़कर एक अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना सीधे-सीधे देशद्रोह की श्रेणी में आता है.
वही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्घा ने कहा की पाकिस्तान परस्ती और देश की खिलाफत करना कांग्रेस के रग रग में बसा है।
दरअसल, एक जनसभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा, “हमारे देश में अगर कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को पता नहीं चला इसी को लेकर सियासत गरमा गई।